Mon. Dec 23rd, 2024
    दक्षिण अफ्रीकी दौरे

    आपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम अफ्रीका प्रस्थान कर चुकी है। भारतीय टीम इस श्रृंखला में तीन टेस्ट, छह वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। दरअसल,1991 में दक्षिण अफ्रीका का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश हुआ था जिसके बाद दोनों देशों ने 33 बार एक-दूसरे के साथ खेला है और 12 सीरीज दक्षिण अफ्रीका और भारत में समान रूप से खेली गई है। यह सब तो ठीक है, लेकिन अब अफ्रीका में सबसे बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है टीम इंडिया को, गौरतलब है कि भारतीय टीम हमेशा से ही अपने फिरकी गेंदबाज़ों के ऊपर निर्भर करती रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में हालात कुछ अलग होने वाले है।

    आपको बता दें ICC के टेस्ट गेंदबाज़ों की सूचि में नंबर 3 और 4 का स्थान रखने वाले भारतीय धुरंधर फिरकी गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन का यह आगामी दौरा इतना सरल नहीं होने वाला है। दरअसल, भारत के हुए पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में आलम यह रहा था कि 300 विकेट ले चुकें अश्विन को वहां 42 ओवर डालने के बावजूद भी एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं जडेजा दूसरे मैच में 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। यह कहानी सिर्फ अश्विन या जडेजा की नहीं है बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय स्पिनरों के प्रदर्शन पर गौर करें तो भारत ने अब तक वहां 17 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें 13 स्पिनरों का उपयोग किया, जिन्होंने कुल 81 विकेट लिये जो कि भारतीय गेंदबाजों को मिले कुल विकेटों (166 विकेट) का 32.80 प्रतिशत है।