Sun. Jan 19th, 2025

    स्पाइस जेट जल्द ही अपने विमान में हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए वाईफाई के जरिये इंटरनेट की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए स्पाइसजेट को अब महज़ सरकार से अनुमति का इंतज़ार हैं। मालूम हो कि सरकार उड़ान के दौरान इंटरनेट उपयोग के लिए लंबे समय से विचार कर रही है।

    हाल ही में स्पाइस जेट ने बोइंग 737 मैक्स विमान पेश किया था। स्पाइस जेट ने बोइंग को इस तरह के 205 विमानों को खरीदने के लिए ऑर्डर दे दिया है। बोइंग के साथ स्पाइस जेट की यह डील 22 अरब डॉलर की है।

    इसी के साथ बोइंग 737 मैक्स विमान सैटकॉम से लैस होंगे। जिसके जरिये विमान यात्रियों को उड़ान के दौरान भी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बोइंग ने बताया है कि बोइंग का यह नया बोइंग 737 मैक्स विमान पुराने बी737 से 13 प्रतिशत कम ईंधन खाता है।

    स्पाइस जेट इसके तहत अपनी यात्रियों को कम कीमत में यात्रा की सुविधा दे पाएगा।

    स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा है कि स्पाइसजेट अपने नए बोइंग 737 मैक्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके तहत स्पाइसजेट अब नए रूट में भी अपनी सुविधा का विस्तार कर सकेगा। इसी के साथ ईंधन और इंजीन्यरिंग में कम लागत आने से विमान यात्रा भी सस्ती हो सकती है।

    स्पाइस जेट के अनुसार मैक्स विमान सैटकॉम से लैस हो कर आता है। इसी वजह से इसे लेकर स्पाइस जेट को अब सिर्फ भारत सरकार के आदेश का इंतज़ार है।

    हाल ही में सरकार ने भी संकेत दिये थे कि जल्द ही वो विमान यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कॉलिंग व इंटरनेट की सुविधा के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *