Mon. Dec 23rd, 2024
    पंकज आडवाणी

    18 बार के विश्व चैंपियन और भारत के दिगज्ज स्नूकर खिलाड़ी पंकज अडवाणी ने सातवें राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में वीरवार को दो जीत के साथ शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए ग्रुप मैचों में अभिमन्यु गांधी (4-0) और आर गिरीश (4-2) को बड़ी सरलता से हराया। “दी प्रिंस ऑफ़ इंडिया दी गोल्डन बॉय” के नाम से मशहूर पंकज ने यह प्रतियोगिता आरम्भ करते हुए शुरुवात में ही अपनी काबिलियत दर्शा दी है जिसके लिए वह जाने भी जाते है। आपको बता दें इसी दौरान आरएसपीबी के आर गिरीश ने भी अपने पहले ग्रुप मैच में स्थानीय दावेदार और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन एस श्रीकृष्णा को 4-2 से हराया दिया है।

    क्यू खेलों में वर्ष 2017 पिछले कई वर्ष भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरष्कार और पदम्श्री से सम्मानित पंकज आडवाणी के नाम रहें है, पिछले एक दशक से बिलियडर्स और स्नूकर दोनों में कामयाबी की नई कहानी लिख रहे आडवाणी ने बीते बरस भी अपेक्षाओं के अनुरूप खेल दिखाया। इस साल जुलाई में आडवाणी की अगुवाई में भारत ए ने किरगीस्तान में एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, विजेता टीम में आडवाणी, लक्ष्मण रावत और मलकीत सिंह थे जिन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में 3-0 से हराया।

    आपको बता दें इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय चैंपियन आलोक कुमार ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की और वह भी पंकज अडवाणी के समान अपने ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे हैं।