Mon. Dec 23rd, 2024
    सात रातें व आठ दिनों का होगा पैकेज

    भारतीय रेल 4 मार्च से गुजरात के ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। प्रधानमंत्री द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण के पांच महीने बाद यह शुरुआत की जा रही है।

    यह स्पेशल ट्रेन सरकार के ‘भारत दर्शन पर्यटन योजना’ के तहत लांच की जा रही है। इसमें सात रात और आठ दिन के भीतर लोग स्टैचू ऑफ यूनिटी के अलावा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन), ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा (मध्य प्रदेश), शिरडी साई मंदिर, ज्ञयंबकेश्वर मंदिर (नासिक) व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (औरंगाबाद महाराष्ट्र) के दर्शन का पैकेज शामिल है।

    यह यात्रा भारतीय रेल केटरिंग व पर्यटन कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के तहत संचालित होगी। इश यात्रा के लिए लोगों को प्रति व्यक्ति 7600 रुपये खर्च करने होंगे। इस टूर पैकेज में लोगों के लिए मल्टीबोर्डिंग और डि-बोर्डिंग की सुविधा चंढ़ीगढ़, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली केन्ट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर जैसी जगहों पर होगी।

    इस पैकेज के जरिए भारतीय के लौह-पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गई है। विश्व की सबसे लंबी मूर्ति की ऊचांई 182मी. है। इसे गुजरात के नर्मदा डैल के सामने बनाया गया है।

    सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन पर्यटकों को बड़ौदरा स्टेशन छोड़ेगी, फिर वे वहां से बस में स्टैचू ऑफ यूनिटी जा सकेंगे।

    इस पैकेज में नॉन-एसी स्लीपर क्लास, हॉल-डॉरमेटरी आवास में रात्रि प्रवास के स्थान पर सुबह की यात्रा, सड़क परिवहन, शुद्ध शाकाहारी भोजन, गैर-एसी वाहनों द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों की यात्रा, सुरक्षा प्रबंध, यात्रा प्रबंधक और सेवाओं के लिए ट्रेन यात्रा शामिल है। लोग इस पैकेज को www.irctctourism.com या IRCTC मोबाइल ऐप पर भारत दर्शन लिंक के तहत ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *