Mon. Dec 23rd, 2024
    stefanie sherk

    कनाडाई अभिनेत्री व मॉडल स्टेफनी शेर्क का निधन हो गया है। वह 43 साल की थी। माना जा रहा है कि उनकी मौत डूबने की वजह से हुई है।

    वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता डेमियन बिचिर की पत्नी स्टेफनी की मौत 20 अप्रैल को हुई। लॉस एंजेलिस मेडिकल इक्जैमिनर कॉरनर ने मौत की वजह की पुष्टि की है।

    स्टेफनी टीवी शो ‘सीएसआई : साइबर’ और फिल्म ‘वेलेन्टाइन्स डे’ में नजर आ चुकी हैं। वह पति के साथ शो ‘द ब्रिज’ में भी नजर आ चुकी हैं।

    डेमियन ने इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में कहा, “बेहद दुख व तकलीफ के साथ मैं घोषणा करता हूं कि मेरी प्यारी पत्नी स्टेफनी शेर्क 20 अप्रैल 2019 को शांति के साथ इस दुनिया से रुखसत हो गई।”

    उन्होंने कहा, “यह हमारी जिंदगी का सबसे दुखद और कठिन समय है और हम नहीं जानेत कि इससे उबरने में हमें कितना समय लगेगा।”

    डेमियन ने कहा कि स्टेफनी की उन्हें बहुत याद आएगी और उनके दिल में वह हमेशा रहेंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *