Wed. Jan 22nd, 2025
    स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

    गुजरात के नर्मदा जिले में बनी विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा-“स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” देखते ही देखते देश की सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गयी है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार के दिन इस खबर की सूचना दी।

    गुजरात के प्रधान सचिव जेएन सिंह और प्रमुख सचिव एसजे हैदर ने बताया कि हर रोज़ इस ईमारत को देखने के लिए 30,000 लोग आते हैं।

    ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ के सम्मान में बनी इस मूर्ति का अनावरण, 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। ये मूर्ति, केवड़िया के सरदार सरोवर बांध की टापू पर स्थित है।

    सोमवार के दिन, ‘यूनाइटेड स्टेट्स’ के कोंसुल-जनरल एड्गार्ड कागन ने इस मूर्ति का दौरा किया था। 153 मीटर की ऊंचाई पर स्थित व्यइंग गैलरी पर उन्होंने काफी वक़्त भी बिताया था। अपने इस दौरे के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा-“ये स्टेचू बेहद प्रभावशाली है। और मुझे इसके निर्माण कार्य के पीछे के उदेश्य जानकर ख़ुशी हुई।”

    मिस्टर कागन फिर बाद में, राजपिपला में स्थित एक एनजीओ भी गए जिसका नाम है ‘अभिनय ग्राम विकास’। ये एनजीओ ग्रामीण विकास और आदिवासी कल्याण के लिए सक्रीय रूप से काम करती है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *