पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस कदम की सराहना की जिसमें उन्होने भारतीय क्रिकेट प्रशंसको को चुप करवाया जो स्टीव स्मिथ के लिए गलत नारे लगा रहे थे और उनके इस शानदार काम को ‘क्लास एक्ट’ करार दिया।
वॉ, अपने समय के सबसे कठिन और मजबूत कप्तानो में से एक थे और उन्होने कहा कि वह कोहली के एक्शन से प्रभावित है जिसमें उन्होने दर्शको से स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने से मना किया था।
वॉ ने, जिन्होंने 1999 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप खिताब दिलाया था उन्होने आईसीसी के लिए लिखा, “नेतृत्व ने कई रूपों में खुद को प्रकट किया, लेकिन मुझे लगा कि भारतीय दर्शकों से स्टीव स्मिथ को दिए गए मोटे स्वागत को शांत करने में विराट कोहली का इशारा एक वर्गीय कार्य था जो एक अस्थिर स्थिति को शांत करता है।”
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से गंवाया था, उस मैच में भारतीय फैंस स्टीव स्मिथ के खिलाफ चीटर, चीटर के नारे लगा रहे थे, जब गत चैंपियंस की टीम फील्डिंग कर रही थी। कोहली ने कहा कि इशारा करते हुए कहा ऐसा मत करो और उनके लिए तालिया बजाओ।
कोहली ने पोस्ट मैच समारोह में कहा था, ” मैं उनके लिए महसूस कर सकता था, मैं उनसे कहा था कि मैं भीड़ की तरफ से तुमसे मांफी मांगता हूं क्योंकि मैंने ऐसा कुछ पहले के मैचो में भी होता देखा था। मेरी राय में यह स्वीकार्य नही है।”
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
— ICC (@ICC) June 9, 2019
वॉ ने कहा कि उच्च दबाव वाले विश्व कप मैच में भारत की 36 रन की जीत उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत आत्मविश्वास प्रदान करेगी।
उन्होने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हमेशा से एक शानदार मैच होता है पिछले 12 महीनों में कई मौकों पर ये दोनो टीमे मिली हैं। इस प्रतिद्वंद्विता से कोई स्पष्ट प्रभुत्व प्रकट नहीं हुआ है।”