ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से बैन चल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने बांग्लदेश प्रीमियर लीग में कम स्कोर से डेब्यू किया है। दोनो खिलाड़ी मिलाकर केवल 30 रन ही बना पाए है।
इंटरनैशनल क्रिकेट से बॉल टैम्परिंग विवाद के लिए बैन काट रहे यह दोनो खिलाड़ी नें ढाका क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था। जिसमें स्मिथ कोमिला विक्टोरियंस और वॉर्नर साइलथ सिक्सर्स की तरफ खेलते हुए नजर आए। जहा कोमिला विकटोरियंस की टीम ने चार विकेट से मैच जीता।
उनका डेब्यू विदेशी टी-20 फ्रेचाइंजी के लिए हुआ है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी प्रारूप का क्रिकेट खलने के लिए उन्हें एक साल के बैन को काटना होगा।
साइलेथ सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए वॉर्नर ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में महेदी हसन के एक ओवर में 3 चौके लगाए, जिसके बाद वह रन आउट हो गए और 13 गेंदो में 14 रन ही बना पाए।
अपने साथी तौहीद ह्रदयॉय द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को स्क्वायर लेग में गेंद मारने की वजह से वह एक रन के लिए दौड़ पड़े जिसके चलते वह रनआउट हो गए।
थर्ड अंपायर ने डेविड वॉर्नर को आउट करार दिया जबकि रिप्ले में उनका बैट क्रीज के अंदर दिखाई दे रहा था। वॉर्नर नें मैच खत्म होने के बाद कहा, ” मुझे नहीं पता क्यो हुआ लेकिन मुझे यह पता है की मैं क्रीज के अंदर था।”
” अगर आप कैमरे के पिछे खड़े होकर ऐसे निर्णय दे रहे हो तो मैं कुछ नही जानता। जिसनें भी यह निर्णय दिया उसके लिए मैं कुछ नही बोलना चाहूंगा। मुझे बस यह पता है ,जब मैं आउट नही हूं तो, आउट नही हूं, लेकिन मैं फिर भी निर्णय मानता हूं।”
वही बीपीएल में कोमिला विकटोरियंस से खेल रहे स्टीव स्मिथ 17 गेंदो में 16 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे, जिसमें उन्हें ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था। जिसके बाद फैसला तीसरे अंपायर के पास गया।
तीसरे अंपायर को अपना निर्णय लेने के लिए बल्ले से ध्वनि पर भरोसा करना पड़ा, जिसमें ढाका मैदान में कोई स्निको मीटर या अल्ट्रा-एज तकनीक उपलब्ध नहीं थी। जिसके चलते स्टीव स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा।
कोमिला विकटोरियंस के कप्तान स्टीव स्मिथ नें मैच खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी को धन्याबाद कहा क्योंकि उनकी 25 गेंदो में 39 रन की बदौलत टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीता था।