Mon. Dec 23rd, 2024
    स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर

    स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जो कि बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन किए गए हुए है। वह पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेली जाने वाली सीरीज में टीम में वापसी कर सकते है। पांच वनडे मैचो की सीरीज मार्च में खेली जाएगी और वह ऑस्ट्रेलिया की 2019 इंग्लैंड मे खेले जाने वाले विश्वकप से पहले आखिरी सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के पांच एकदिवसीय मैचो की श्रृंखला आईपीएल मैचो से भी टकरा सकती है।

    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचो की एकदिवसीय मैचो की सीरीज जो 15 मार्च से 29 मार्च के बीच होने की उम्मीद है उसे आगे धकेला जा सकता है और सीरीज 31 मार्च से 13 अप्रैल तक खेली जा सकती है। जिससे की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी मैचो में हिस्सा ले सकेंगे।

    लैंगर ने सोमवार (24 दिसंबर) को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले संवाददाताओं से कहा, “इसके लिए क्षमता है, लेकिन प्रतिबंधित खिलाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए यह प्रक्रिया का हिस्सा है।”

    उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाजो के लिए सबसे अच्छी बातचीत चल रही है, वापसी करने वाले खिलाड़ियो के लिए हम उसी माध्यम से काम करेंगे। हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और उनके लिए व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करेंगे, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।”

    वॉर्नर और स्मिथ का एक साल का बैन 29 मार्च को खत्म हो रहा है और ऐसा लगता है कि वह आईपीएल सीजन 12 में हिस्सा ले सकते है। स्मिथ और वार्नर को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजियो ने सीजन 12 के लिए सुरक्षित कर रखा है। स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते है तो वही वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल खेलते है।

    क्रिकेट.कोम.एयू के अनुसार, जो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेंगे उनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आईपीएल खेलने की मंजूरी नही दी जाएगी, क्योंकि जो 15 खिलाड़ी इस सीरीज में शामिल होंगे उनके लिए मई में एक अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर नर्धारित किया गया है।

    स्मिथ अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जबकि वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आऐंगे।

    स्मिथ ने पिछले हफ्ते मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, “इन दिनो जिस तरह वनडे मैच खेले जाते है तो मैं उसके लिए टी-20 टूर्नामेंटो में भाग लेकर तैयारी कर रहा हूं।”

    ” आईपीएल इस समय पूरे विश्व का सबसे अच्छा टी-20 टूर्नामेंट है, लेकिन मैंने जो पाकिस्तान सुपर लीग के बारे में सुना है, वह उच्च गुणवत्ता वाला है, इसलिए मुझे लगता है कि पर्याप्त तैयारी होगी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *