मंगलवार को हुई ऑस्ट्रलिया क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को उनके पूरे एक साल के बैन को बरकार रखा और वही कैमरन बैनक्राफट के 9 महीने के बैन भी हटाने की मंजूरी नहीं दी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ ,उपकप्तान डेविड वार्नर और बैट्समैन कैमरन बैनक्रॉफट को उनके मार्च में दक्षिण-अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद में इंटरनैशनल क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। .
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही तीनों के बैन को कम करने के बारे में सोचा था, कि वह अपनी टीम के लिए अब एक अच्छी क्रिकेट खेल सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग के बाद ऐसा नहीं हो सका।
ऑस्ट्रलिया की चैयरमैन अर्ल एडिंग्स नें कहा कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन की सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए कहा कि हम एसोसिएशन की बात का सम्मान करते हैं और इन तीनों खिलाडियो के बैन को अपनी पूरी सज़ा काटनी पड़ेगी।
ऑस्ट्रलिया के स्टार खिलाड़ियो के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आयी हैं। मार्च में दक्षिण- अफ्रिका में खेली गई सीरीज के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पायी हैं।
ऑस्ट्रलियाई टीम ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए पहला मैच ड्रा पर रोका, लेकिन उसके बाद अगले टेस्ट मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा, और सीरीज 1-0 से गंवा दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम नें पिछले 8 वनडे मैचों में भी केवल एक ही मैच जीता हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारतीय टीम से आने वाली सीरीज में पार पाना बहुत मुश्किल होगा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अबतक 64 टेस्ट मैचों की 117 इनिंग में 61.38 की औसत से (6199) रन बनाए है ओर वही डेविड वार्नर की बात करे तो उन्होनें 74 मैचों की 137 इनिंग में 48.2 की औसत से (6363) रन बनाए हैं। इनके यही रिकार्ड टीम को हमेशा मैच जीतवाने में सफल रहते थे।