नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी जॉबी जस्टिन ने मंगलवार को कहा है कि टीम के नए कोच इगोर स्टीमाक ने राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों से बातचीत कर बताया है कि उनकी उनसे क्या उम्मीदें हैं।
जस्टिन 2018-19 सत्र में आई-लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ईस्ट बंगाल टीम का हिस्सा थे। वह इस समय राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर का हिस्सा है। टीम पांच जून से थाईलैंड में शुरू हो रहे किंग्स कप के लिए रवाना होगी।
जस्टिन ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, “निजी तौर पर मैं हर दिन कुछ न कुछ सीख रहा हूं। मैं दिन ब दिन मजबूत होता जा रहा हूं। शिविर के कई हिस्से हैं, डाइट, अनुशासन, प्रशिक्षण आदि। मैं नए कोच के साथ काफी कुछ सीख रहा हूं। उनके प्रशिक्षण ने हमें एक साथ किया है।”
स्टीमाक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं और अपने देश को 1998 फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। जस्टिन ने कहा कि 51 साल के कोच लगातार अपने अनुभव साझा करते रहते हैं।
उन्होंने कहा, “उन्होंने हमसे क्रोएशिया टीम और लुका मोड्रिक के साथ अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने हमें बताया कि वह उस समय क्या डाइट लिया करते थे और हमें इससे प्ररेणा मिली।”
स्टीमाक ने राष्ट्रीय शिविर में 37 खिलाड़ियों को बुलाया है।
किंग्स कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को कुराकाओ से खेलना है। इस दोस्ताना टूर्नामेंट में वियतनाम और थाईलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।