नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| थाईलैंड में हुए किंग्स कप में कुल छह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला और इनमें से एक ब्रैंडन फर्नाडीस भी थे जिन्होंने खेलने का मौका देने के लिए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक को धन्यवाद दिया।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने ब्रैंडन के हवाले से बताया, “भारत के लिए पहला मैच खेलना शानदार अनुभव रहा और वो भी कुराकाओ जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ। मैं कुछ समय से टीम में आने की कोशिश कर रहा था। मुझे पता था कि मेरा मौका आएगा। कोच ने अंत में मुझे बुलाया और इसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।”
ब्रैंडन मानते हैं कि भारतीय टीम ने स्टीमाक के मार्गदर्शन में दो मैचों में शानदार पासिंग गेम खेला है। वह एफसी गोवा में भी इसी अप्रोच के साथ खेल चुके हैं जिसके कारण वह स्टीमाक के सिस्टम में आसानी से फिट हो गए।
उन्होंने कहा, “जिस तरीके से हम कैम्प में और किंग्स कप में खेल रहे थे, वो एफसी गोवा से मिलता-जुलता था, इसलिए मेरे लिए सिस्टम में फिट होना काफी आसान था। यह खेलने की शैली गेंद को पास करने और गोल करने के मौके बनाने से जुड़ी हुई है।”
हालांकि, ब्रैंडन मानते हैं कि उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा, “मैंने किंग्स कप से पहले कैम्प में अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत-कुछ सीखा। उस तरह के शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने का मतलब है कि आपको वो छोटी चीजें पता चलती है जो वे मैदान पर अलग तरीके से करते हैं। शायद वही चीज उन्हें अगल करती है।”
भारतीय टीम सात जुलाई से अहमदाबाद में शुरू हो रहे इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेगी।