Thu. Dec 26th, 2024
    stephen fleming

    चेन्नई, 8 मई (आईएएनएस)| चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पावरप्ले में कई बार पिछड़ी है।

    मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चेन्नई में खेल गए पहले क्वालिफायर में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 32 रन बनाए थे। धीमी रनगति के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी।

    इससे पहले मैचों में भी चेन्नई ने पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं किए थे। पहले छह ओवरों में टीम का औसत स्कोर 37 रन रहा है।

    मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग ने कहा, “हां, हमारे लिए यह मुश्किल रहा है। हम पावरप्ले में पिछड़े हैं। हम छह से 20 ओवर तक अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हम पावरप्ले में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और यहीं पीछे रह रहे हैं।”

    फ्लेमिग को लगता है कि चेन्नई की धीमी विकेट पर पावरप्ले में 40 या उससे ज्यादा का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता।

    उन्होंने कहा, “इस तरह की स्थिति में अगर हम आक्रमण करते हुए खेलेंगे तो 100 रनों पर ही आउट हो जाएंगे। आपको बचाव करते हुए भी चलना होता है। ऐसे में तब तक आप 14 ओवरों तक पहुंच जाते हैं और फिर यहां से आपको आठ या 10 रन प्रतिओवर करने की जरूरत होती है जिससे हम एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा कर सकते हैं। हमें पहले छह ओवरों में अधिक संतुलन बनाने की जरूरत है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *