Mon. Dec 23rd, 2024
    स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन

    भारतीय फुटबॉल टीम को कल रात खेले गए एएफसी एशियन कप के अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में बहरीन की टीम से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय टीम के फुटबॉल कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।

    भारत को बहरीन के खिलाफ खेले गए मैच में इंजरी टाईम में गोल लगा। इससे पहले माना जा रहा था कि भारतीय टीम नॉकआउट बर्थ के लिए क्वालिफाई कर लेगी लेकिन ऐसा नही हो पाया। 90 मिनट तक दोनो टीम 0-0 से बराबरी पर थी। उसके बाद इंजरी टाईम में प्रणॉय हल्दर की चूक से भारतीय टीम को मैच हारना पड़ा। जिसके चलते बहरीन की टीम ने 91वें मिनट में पेनल्टी शूटआउट को गोल में बदला और भारतीय टीम के नॉकआउट राउंड में पहुचने की उम्मीदो पर पानी फेर दिया।

    कॉन्स्टेंटाइन ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, ” पहले दिन से मेरा उद्देशय एशियन कप के लिए क्वालिफाई करना था और हमने ऐसा किया।”

    मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं जो भी खिलाड़ियो ने अपने तरफ से दिया उसके लिए। मैं ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का धन्यवाद करता हूं, कुशल यादव, प्रफुल पटेल और अभिषेक यादव इनका भी इन्होने भी मेरा बहुत साथ दिया था।

    आगे उन्होने कहा, मुझे लगता है मेरी साइकल खत्म हो गई है, मैंने वो किया जो मुझसे कहा गया था। और अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है।”

    56 साल के स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन इससे पहले साल 2002 से 2005 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। उन्हें टीम की जिम्मेदारी दोबारा साल 2015 में सोंपी गई थी। उन्होने आठ साल के अंतराल के बाद भारतीय टीम का एशिया कप के लिए मार्गदर्शन किया।

    बहरीन के खिलाफ मैच की बात करे तो पहले हॉफ मे दोनो टीम जबरदस्त फार्म में नजर आ रही थी। लेकिन भारतीय टीम को पहले हॉफ में विपक्षी टीम के गोल पर ज्यादा हमले करने को मिले लेकिन वह सफल नही हो पाए। उसके बाद दूसरे हाफ में बहरीन की टीम ने भी भारतीय टीम पर कई हमले के लिए 90 मिनट तक दोनो टीम गोल करने में असफल रही। उसके बाद इंजरी टीम में पेनल्टी की बदौलत बहरीन की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली थी। अगर भारतीय टीम इस मैच को टाई भी कर देती तो वह नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर लेती।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *