Tue. Jan 21st, 2025
    saurav ghoshal

    कुआलालम्पुर, 6 मई (आईएएनएस)| सौरव घोषाल एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

    वर्ल्ड नंबर-10 सौरव ने रविवार रात यहां हुई एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया।

    टॉप सीड सौरव ने 42 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में वल्र्ड नंबर-4 लीयो यु चुन मिंग को 11-9, 11-2, 11-8 के सेटों में हराया।

    सौरव के अलावा मौजूदा चैंपियन जोशना चिनप्पा ने भी खिताब जीतकर महिला एकल का अपना खिताब बरकरार रखा है। जोशना ने महिला एकल के फाइनल में वल्र्ड नंबर-11 हांगकांग की एनी एयू को 11-5, 6-11, 11-8, 11-6 से हराकर खिताब बरकरार रखा।

    चेन्नई की जोशना ने भी मात्र 42 मिनट में ही यह खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया।

    32 वर्षीय जोशना नौ बार की चैंपियन मलेशिया की निकोल डेविड के बाद यह खिताब बरकरार रखने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

    एशियाई स्क्वॉश महासंघ (एएसएफ) के अध्यक्ष डेविड मुई ने विजेता खिलाड़ियों को एएसएफ चैलेंज ट्रॉफी प्रदान किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *