पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने इस तथ्य को खारिज कर दिया कि विश्व कप के मैच बारिश से प्रभावित हो रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में सौरव गांगुली ने लिखा, ” अभी इंग्लैंड में ठीक तरह से सर्दिया पहुंची नही है लेकिन दो दिन से अधिक वर्षा ने तापमान में कमी की है जिससे पर्यटक इस मौसम का अच्छा मजा ले रहे है लेकिन बारिश बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बनी हुई है। लेकिन रिजर्व डे के लिए मांग तेजी से बढ़ रही है लेकिन मुझे नही लगता की आईसीसी विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए रिजर्व डे रख सकती है। कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में होने वाला मैच भी बारिश के कारण धुल गया और इससे और सिरदर्दी बढ़ गई है क्योंकि टिकट बिक रही है और लोग बड़े मैचो का लुत्फ नही उठा पा रहे है।
सौरव गांगुली ने युवराज सिंह की भी जमकर प्रशंसा की जिन्होने हाल में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान किया।
गांगुली ने कहा, ” विश्वकप के मैचो के दौरान युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से अपने सन्यांस का ऐलान किया। उनका करियर शानदार रहा। सफेद गेंद के क्रिकेट में उनका करियर बहुत बेहतरीन रहा और वह कई दफा टीम के लिए मैच विजेता भी बने। उन्होने खुश होना चाहिए जो भी उन्होने देश के लिए और खुद के लिए हासिल किया है। वह केवल क्रिकेट के फील्ड पर ही विनर नही है बल्कि असल जिंदगी मैं भी है। कैंसर से वापस आकर दोबारा खेलना उनके शानदार चरित्र को प्रदर्शित करता है।”
गांगुली ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत करने के लिए प्रशंसा की और उम्मीद जताई की अगले मैच में विजयशंकर को नबंर चार पर खिलाया जाएगा।
गांगुली ने अपनी राय रखते हुए कहा, ” क्रिकेट की बात करे तो भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस बार जीत का मार्जिन पिछले कुछ आकड़ो से और बेहतरीन था। बल्लेबाजी बेहतरीन रही और विराट कोहली की कप्तानी दोनो मैचो में प्रदर्शित हुई। शिखर ने एक बार फिर दिखाया की सीमित ओवर के खेल में वह टीम के लिए क्यो जरुरी है। अब वह अंगूठे की चोट से गुजर रहे है और उनकी जगह ले पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा। केएल राहुल से अब ओपन करवाना चाहिए और विजय शंकर या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मध्य में खिलाना चाहिए। मेरे हिसाब से विजय शंकर को नंबर चार पर रखा जाना चाहिए।”