Wed. May 22nd, 2024
सौरव घोषाल

भारत के स्क्वाश चैंपियन खिलाड़ी सौरव घोषाल ने 50000 डालर इनाम राशि के जेएसडब्ल्यू-सीसीआई इंटरनेश्नल स्क्वाश सर्किट के फाइनल में आज खेलते हुए, अपने विरोधी स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर को हराकर खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले गई इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने लगभग एक तरफ़ा फाइनल खेलते हुए पांचवें वरीय म्यूलर को 11-6, 11-8, 11-8, से शिकस्त दी।

यह खिताब अपने नाम करने के बाद सौरव घोषाल ने कहा कि ‘‘अपने देश के लिए खेलना, उसका प्रतिनिधित्व सम्मान की बात होती है, अपने देश के लिए खिताब जीतकर मैं खुश हूं। पीएसए और 50000 डालर की इनामी श्रेणी में यह मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत है”। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि “मैं सितंबर में मकाऊ में फाइनल में पहुंचा था लेकिन वहां जीत न सका। इस सप्ताह मैंने अपने शरीर (फिटनेस) का काफी ख्याल रखा और मुझे खुशी है कि इसका नजीता मिला’’।

विश्व रैंकिंग की अंक तालिका में 21वें स्थान पर आने वाले राष्ट्रीय चैम्पियन सौरव घोषाल को इस जीत से 7,671 डालर की इनामी राशि प्राप्त हुई है। यह उनके स्क्वाश करियर का सातवां खिताब है। फाइनल में जीत मिलने के बाद 31 वर्षीय घोषाल ने कहा कि यह खिताब उनके लिये बेहद ही खास है।