Mon. Dec 23rd, 2024
    गांगुली

    इंग्लैंड के कप्तान जो रुट जिन्हें उनकी शानदार बैटिंग के लिए जाता हैं, उन्होनें श्रीलंका में चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अपने करियर का 15वां शतक लगाया।

    उनके इस शतक की सोशल मीडिया में कई बड़े खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी शामिल थें। सौरभ गांगुली नें दिल्ली डेयरडेविल्स के डायरेक्टर पार्थ जिंदल को टैग करते हुए रुट की जमकर तारीफ की। गांगुली नें अपने इस ट्वीट के जरिये दिल्ली की टीम को आईपीएल की बोली में रुट को खरीदने को कहा।

    दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नें इस बार अपनी टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों के कांट्रेक्ट खत्म कर दिये हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम गौतम गंभीर का हैं जिन्होनें खुद पिछले सीजन-11 में दिल्ली की कप्तानी छोड़ी थी। इस लिस्ट में कई और बड़े नाम शामिल हैं जिसमें जेसन रोय, जूनियर डाला, लिआम प्लेंकट, मोहम्मद शमी, श्यान गोश, डेनियल क्रिश्चियन, ग्लैन मैक्सवैल, गुरकीरत मान और नमन ओझा भी हैं।

    हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नें भारत की टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को अपनी टीम में कर लिया। शिखर धवन को तीनों खिलाड़ियों द्वारा बदला गया हैंं, जिसमें अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम और विजयशंकर का नाम शामिल हैं।

    आईपीएल सीजन-12 की बोली अगले महीने 16 दिसंबर को लगाई जाएगी। सभी आईपीएल टीमों ने अपने सुरक्षित और असुरक्षित प्लेयरों की लिस्ट आईपीएल काउंसिल कमेटी को भज दी हैं। आईपीएल सीजन-12 इस बार 19 मार्च से शुरु हो जाएगा, क्योंकि 29 मई  2019 से आईसीसी वर्ल्ड कप मैचों की शुरुआत हो जाएगी। विश्वकप के चलते आईपीएल की तारीखों को आगे खिसकाया गया हैं।

    आईपीएल के आखिरी हफ्तो में इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर नहींं खेल पाएंगे, क्योंकि इन दोनों देशो के क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें 2019 के आईसीसी विश्ववकप की तैयारी के लिए अपने देश वापस लौटने को कहा हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *