Fri. Nov 22nd, 2024
    smriti irani aur rahul gandhi

    पूर्व सीबीआई अधिकारी द्वारा मुंबई कोर्ट में सोहराबुद्दीन फेक एन्काउंटर मामले में अमित शाह के बारे में खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुरुवार को अमित शाह पर हमला किया तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ बोलने की मशीन करार दिया।

    राहुल गाँधी ने सोहराबुद्दीन फेक एन्काउंटर मामले में एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अमित शाह को इस एन्काउंटर का मुख्य साजिशकर्ता बताया। उन्होंने भाजपा को भी घेरते हुए कहा कि शर्म की बात है कि ऐसा आदमी एक बड़ी पार्टी का अध्यक्ष है।

    भागवत गीता को उद्धृत करते हुए राहुल गाँधी ने कहा ‘गीता में कहा गया है कि आप सच से कभी नहीं भाग सकते। संदीप तामगड़े ने अपने बयान में अमित शाह को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। ये बहुत ही अजीब बात है कि ऐसा आदमी एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष है’।

    राहुल के इस वार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा ‘झूठ की मशीन राहुल गाँधी अपने काम पर लग गए हैं। वो जानते हैं कि एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट ने अमित शाह को 2014 में बरी कर दिया। कोर्ट ने ये भी कहा था कि सीबीआई राजनितिक कारणों से अमित भाई को फंसाने की कोशिश कर रही थी’.

    स्मृति ने पूछा ‘क्या राहुल गाँधी ये बताएँगे यूपीए मे ऐसा कौन था जो अमित शाह के खिलाफ साजिश रच रहा था’।

    स्मृति ने राहुल को नेशनल हेराल्ड लूट ‘बेल धारक’ कह कर सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘क्या उनको याद नहीं अमित भाई के बरी होने को कपिल सिब्बल से कोर्ट मे चुनौती दिलवाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था’।

    स्मृति ने राहुल द्वारा गीता का संदर्भ लेने पर कहा ‘मैं पूरी आश्वस्त हूँ कि उन्होने अपने जीवन मे गीता को कभी पलटा भी नहीं होगा’।

    गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एन्काउंटर केस में कोर्ट अमित शाह को बरी कर चुका है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *