Thu. Jan 23rd, 2025
    Sophie Turner

    लॉस एंजेलिस, 1 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री सोफी टर्नर ने कहा है कि ‘एक्स-मेन डार्क फीनिक्स’ में जीन ग्रे के किरदार को निभाने को लेकर वह काफी नर्वस थीं।

    टर्नर ने एक बयान में कहा, “मैं काफी घबराई हुई थी। दरअसल, ‘एक्स-मेन : एपोकैल्पिस’ में मेरा ज्यादा काम नहीं था, इसमें मेरा किरदार छोटा था और इसलिए जब निर्देशक साइमन किनबर्ग ने मुझे इसके बारे में बताया तो मैं तैयार नहीं थी। हालांकि मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी जो कि किसी भी कलाकार भी लिए बेहद लुभावना था।”

    टर्नर ने यह भी कहा कि मुझे इसके लिए काफी तैयारी करनी थी, बहुत कठिन परिश्रम भी करना था और साइमन ने इसमें मेरी बहुत मदद की। वह अब तक के सबसे सहयोगी और सहायक निर्देशक रहे हैं। साइमन इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले थे, फिल्म की तैयारी से इतर हमने एक-दूसरे का खूब उत्साहवर्धन किया।

    फॉक्स स्टार इंडिया इसे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में 5 जून को रिलीज करेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *