Mon. Dec 23rd, 2024
    सोना चांदी दाम

    वैश्विक बाजार में डालर में आई तेजी तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। यही नहीं घरलू ज्वैलर्स द्वारा सोने और चांदी की डिमांड में कमी की वजह से पीली धातु के दामों में 115 रूपए की गिरावट देखने को मिली है।

    यानि अब प्रति दस ग्राम सोने की कीमत में 115 रूपए कमी आई है। ऐसे में सोने का भाव 30,135 रुपए प्रति दस ग्राम हो चुका है।
    कुछ इसी प्रकार से चांदी के दामों में 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। यानि मार्केट में चांदी 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है।

    गौरतलब है कि इस सप्ताह घरेलू ज्वैलर्स, खुदरा व्यापारियों की ओर से गोल्ड के डिमांड में कमी आई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.5 शुद्धता वाले सोने के दाम में 115 रूपए की ​कमी आई है जिससे यही सोना 29985 प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं चांदी में भी साढ़े चार सौ रूपए की कमी देखने को मिली है। यानि चांदी ज्वैलर्स बाजार में 40050 रूपए प्रतिकिग्रा के हिसाब से बिक रही है। वहीं साप्ताहिक चांदी की डिलीवरी में 490 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है, यानि चांदी 39135 रूपए प्रतिकिग्रा.के स्तर पर आ गई है।