Fri. Nov 22nd, 2024
    सोना

    स्थानीय ज्वैलर्स की डिमांड में बढ़ोतरी के बीच सकारात्मक वै​श्विक संकेतों के कारण सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के दूसरे दिन सोने के भाव में 100 रूपए की तेजी दिखी, जिससे सोने का भाव 29,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर जाकर रूका।

    चांदी के भाव भी बढ़े

    सराफा बाजार में इस सप्ताह चांदी के दामों में उछाल देखा गया। आद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के डिमांड में तेजी के चलते मंगलवार को चांदी के दामों में 170 रूपए का उछाल देखा गया। इस प्रकार चांदी के भाव 38,870 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर जाकर रूका।

    बाजार विशेषज्ञों का कहना

    बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने तथा वैश्विक मजबूती के चलते सोने का भाव पिछले तीन सप्ताह में अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अलावा घरेलू बाजार में स्थानीय ज्वलैर्स द्वारा खरीददारी में बढ़ोतरी के चलते भी सोने के दामों में तेजी आई है।

    दिल्ली और वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी के भाव

    सिंगापुर में सोना 0.28 फीसदी तेजी के साथ 1,278.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 फीसदी उछाल के साथ 16.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 100 रुपए की तेजी दिखी। सर्राफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोने की कीमत क्रमश: 29,975 रुपए और 29,825 रुपए पर बंद हुई।

    पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 190 रूपए का फायदा हुआ है। गिन्नी के भाव में भी 100 रूपए की तेजी दर्ज की गई, जिससे गिन्नी का भाव 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि तैयार चांदी के भाव में 170 रूपए तेजी दिखी जिससे इसकी कीमत 38,870 रुपए प्रति किग्रा तथा साप्ताहिक डिलीवरी के भाव में भी 140 रुपए की तेजी रही है, जिससे यह भाव 38,0 95 रूपए प्रति किलो पर जाकर बंद हुआ।