Mon. Dec 23rd, 2024
    सोना

    नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से सोने और चांदी की चमक सोमवार को फीकी पड़ गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोने और चांदी के भाव में सुधार हुआ, लेकिन भारतीय सर्राफा बाजार में मंदी का माहौल बना रहा।

    दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 31,607 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट का भाव 31,510 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने के भाव में पिछले सत्र के मुकाबले करीब 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

    वहीं, मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव 31,690 रुपये और 22 कैरट सोने का भाव 31,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था। मुंबई में भी सोने का भाव पिछले सत्र से करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम कम था।

    चांदी मुंबई में पिछले सत्र से 350 रुपये की गिरावट के साथ 36,050 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 36,150 रुपये प्रति किलोग्राम था।

    केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में आए उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से सोने और चांदी की लिवाली कमजोर हुई, जिसके कारण कीमतों में गिरावट आई।

    घरेलू कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर रात 8.44 बजे सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध 264 रुपये यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31,527 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 31,376 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का।

    एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई एक्सपायरी अनुबंध 240 रुपये यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 36,337 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 36,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़का।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध पिछले सत्र से 1.75 डॉलर की बढ़त के साथ 1,277.45 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। हालांकि इससे पहले सोने का भाव 1,273.35 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। वहीं, चांदी का जुलाई अनुबंध 0.31 फीसदी तेजी के साथ 14.43 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *