Mon. Nov 25th, 2024

    सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरणा लेते हुए ‘लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री’ (क्रिकेट के लिए प्यार सीमाएं नहीं जानता) नामक कैम्पेन लॉन्च किया है। सोनी के स्पोर्ट्स चैनलों पर विभिन्न खेलों का प्रसारण किया जाता है। उसके पास विश्व के सात क्रिकेट बोर्ड के राइट्स हैं जिसके कारण वह अब न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमों के मैच लाइव प्रसारित करेगा।

    इसी के साथ उसने एक विज्ञापन भी जारी किया है जो ‘लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री’ कैम्पेन के तहत बनाया गया है। विज्ञापन में क्रिकेट फैन चार्ल्स राव की कहानी बताई गई है।

    विज्ञापन की शुरुआत में राव उस पल को याद कर रहे होते हैं जब उन्होंने 1995 में पहली बार शेन वॉर्न को गेंदबाजी करते हुए देखा था। राव बताते हैं कि यही वह पल था जिसने उन्हें आस्ट्रेलिया का फैन बना दिया। इसके बाद राव टीवी के सामने बैठकर मैच देखने जाते हैं और उनकी पत्नी आस्ट्रेलिया की जर्सी लाकर उन्हें देती है।

    इसी समय दर्शकों को पता चलता है कि क्रिकेट के लिए पैशन रखने वाले राव आंखों से देख नहीं सकते और इस खेल के लिए उनका प्यार सीमाओं को पार कर चुका है।

    सोनी पिक्चर्स के मार्केटिंग हेड नेविल बास्तावाला ने कहा, “हमारी रिसर्च के दौरान हमें ऐसे फैन मिले जो क्रिकेट के लिए सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं और उन्हीं को हम ‘लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री’ कैम्पेन के तहत सामने लेकर आए हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *