Wed. Dec 25th, 2024
    sonia lather

    गुवाहाटी, 20 मई (आईएएनएस)| विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाथर (57 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किग्रा) और पूर्व विश्व यूथ चैंपियन सचिन सिवाच (52 किग्रा) ने इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के दूसरे दौर में सोमवार को प्रवेश कर लिया।

    2017 की यूथ वर्ल्ड चैंपियन ज्योति (51 किग्रा), 2018 की यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अनामिका (51 किग्रा) और शशि चोपड़ा (60 किग्रा) भी अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे और उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

    सोनिया ने 57 किग्रा में नेपाल की चंद्र कला थापा के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मनीषा ने 54 किग्रा में फिलिपींस की अल्काएडे पेटेसियो को 4-1 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा।

    सचिन ने अर्जेटीना के रामोन निकानोर क्यिारोगा को 5-0 से पराजित करके अगले दौर में प्रवेश किया।

    60 किग्रा में प्रीति बेनिवाल ने नेपाल की संगिता सुनार को 5-0 से करारी शिकस्त दी। ज्योति ने फिलिपींस की अर्दिएंते मोंगो को 4-1 से जबकि अनामिका ने फिलिपींस की क्लोडिन डेकेना वेलोसो को मात दी।

    शशि चोपड़ा ने 60 किग्रा में भूटान की तांडिन को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *