कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयां के लिए आड़े हाथों लेते हुए आलोचना की जिसमे उन्होंने कहा था कि सरकार सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ इनकम टैक्स केस सुप्रीम कोर्ट में जीत चुकी है।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा जो भी प्रधानमंत्री को इनकम टैक्स मामले में कोर्ट कारवाई के बारे में झूठी जानकारी दे रहा है उसे तुरंत पद से बर्खास्त करना चाहिए।
Whoever briefed Mr Modi on the proceedings in the SC yesterday in the Income tax cases deserves to be sacked.
If nobody briefed him and it was the Prime Minister's own conclusion that he had "won" in the SC, the government deserves to be thrown out.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 5, 2018
उन्होंने कहा अगर प्रधानमंत्री को कोई भी जानकारी नहीं दे रहा और प्रधानमंत्री खुद ही आकलन कर रहे हैं तो इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आयकर विभाग को सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ 2011-12 के टैक्स दस्तावेजों को दोबारा जांचने की इजाजत दे दी।
गाँधी परिवार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने राजस्थान के एक चुनावी रैली में कहा था कि सरकार चायवाला की हिम्मत के कारण नेशनल हेराल्ड केस जीत गई है। उन्होंने कहा था चार पीढ़ियों से सत्ता का सुख भोग रहे परिवार के खिलाफ ये “इमानदारी की जीत” है। अब मैं देखता हूँ आप कैसे भागते हैं। चायवाला की हिम्मत देखो जो चार पीढ़ियों से देश पर राज कर रहे थे उन्हें कोर्ट के दरवाजे तक ले आया।”