Thu. Dec 26th, 2024
    sonia gandhi

    नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को ज्ञानपीठ विजेता और बहुभाषी विद्वान-अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह एक ऐसे सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी।

    कर्नाड को भारत की सांस्कृतिक, कलात्मक और राजनीतिक दुनिया के शिखर पुरुष के रूप में रेखांकित करते हुए कांग्रेस नेता ने उनकी पत्नी को लिखे शोकपत्र में कहा, “वह कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा के विद्वान थे और एक महान पटकथा लेखक, अभिनेता और निर्देशक थे।”

    Girish Karnad

    उन्होंने लिखा, “वह श्रेष्ठ सत्यनिष्ठा, सम्मान और अदम्य साहस से भरे व्यक्ति थे जिन्होंने पूरी जिंदगी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी।”

    सोनिया ने कहा, “कर्नाड उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को समझते हैं।”

    उन्होंने कहा, “हमारा देश उनके बिना निर्धन हो गया है। उनके निधन से जो जगह खाली हुई है, उसे भरा नहीं जा सकता।”

    सोनिया ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, “इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं..मैं जानती हूं कि उनका कुछ समय से स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। मैं आश्वस्त हूं कि आपने, आपके बेटे व बेटी ने उनका उनकी बीमारी के दौरान काफी तन्मयता के साथ ध्यान रखा होगा और आप सभी निश्चित ही उनके लिए काफी गर्व और आनंद के स्रोत रहे होंगे।”

    कर्नाड का सोमवार को बेंगलुरू में 81 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *