एक ओर जहाँ सोने के दामों में 220 रुपये की गिरावट के साथ ही सोना 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, वहीं चाँदी में भी 50 रुपये प्रति किलो ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। चाँदी फिलहाल 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
सोना-चाँदी के दामों में आई गिरावट का मुख्य कारण घरेलू बाज़ार में इन धातु की मांग में आई कमी को माना जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना 220 रुपये गिरकर 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है, वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम भी 220 रुपये गिरकर 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गए हैं।
इसी तरह से चाँदी को भी गिरावट का सामना करना पड़ा है। राजधानी में चाँदी के दाम 50 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर चाँदी सिक्कों की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। चाँदी सिक्के अभी भी 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा की ही दर से बिक रहे हैं।
फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने के दाम 0.2% की बढ़त के साथ 1,189.58 डॉलर प्रति औंस पहुँच गए हैं। अमेरिकी सोने के दाम भी 0.4% प्रतिशत बढ़कर 1,193 डॉलर प्रति औंस पर हैं।
भारतीय बाज़ार की मंदी का मुख्य कारण डॉलर के सामने लगातार कमजोर होते रुपये को माना जा रहा है, जिसके चलते भारत को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से सोना और भी महँगा उपलब्ध हो रहा है। महँगे सोने की वजह से घरेलू बाज़ार में उत्पन्न हुई मांग में कमी के चलते इस बार त्योहारों के सीज़न पर सर्राफा व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है।