sonakshi sinha

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)| रवीना टंडन के 1990 के दशक के मशहूर गाने ‘शहर की लड़की’ को सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के लिए रीक्रिएट किया जाएगा। इस रीक्रिएटिड गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे जिसे बादशाह और तुलसी कुमार गाएंगे।

अरविंद खेड़ा द्वारा निर्देशित इस गाने को आदिल शेख ने कोरियोग्राफ किया है। मुंबई में शूट किए जाने वाले इस वीडियो में बादशाह और डायना पेंटी नजर आएंगे।

बादशाह ने एक बयान में कहा है कि ‘शहर की लड़की’ 90 के दशक की मशहूर धुनों में से उनकी पसंदीदा धुन है और इस फिल्म के लिए इस गाने को गाकर और इस पर पफॉर्म करने को लेकर वह बेहद खुश हैं।

तुलसी ने कहा कि फिल्म के इस गाने के लिए बादशाह और उन्हें दोनों को 90 के दशक के धुनों को समझने के लिए कहा गया था।

‘खानदानी शफाखाना’ को शिल्पी दासगुप्ता ने निर्देशित किया है जिसमें सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा और बादशाह भी हैं।

भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार फिल्म के निर्माता हैं। यह 2 अगस्त को रिलीज होगी।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *