भारत में आज भी आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा मेहनताना देने वाला सेक्टर बना हुआ है। आईटी सेक्टर में काम करने वालों को औसत रूप से 200 रुपये प्रति घंटे से भी अधिक की तनख्वाह मिलती है।
एमएसआई (मोंस्टर सैलरी इंडेक्स) द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार वर्ष 2017 में आईटी सेक्टर के बाद उत्पादन का क्षेत्र सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला क्षेत्र है।
2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाली औसत सैलरी 230.9 रुपये प्रति घंटे की दर से थी।
इस रिपोर्ट ने और भी क्षेत्र जैसे स्वास्थ, शिक्षा, परिवहन व समाजसेवा जैसे बहुत से क्षेत्र का अध्यन किया था, जिसे बाद में ये परिणाम सामने आया कि आईटी सबसे ज्यादा तनख्वाह देने वाला क्षेत्र है तथा उसके बाद उत्पादन क्षेत्र का नंबर आता है।
हालाँकि आईटी सेक्टर में वर्तमान सत्र में मिलने वाला मेहनताना पिछले सत्र की तुलना में 17.8 % कम है।
यह भी बात सामने निकल कर आयी भले ही आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा मेहनताना दे रहा हो लेकिन नौकरी की संतुष्टि के मामले में आईटी सेक्टर बहुत पीछे है।
आईटी सेक्टर में कार्यरत कर्मचारी अपनी कार्य शैली व काम करने के घंटों को लेकर बेहद असंतुष्ट हैं। इस तरह से सर्वे में शामिल कुल लोगों में से 51% लोगों ने इस असंतुष्टि का जिक्र किया था।
ये बात भी गौर करने लायक है कि उत्पादन में लगातार बढ़ती मशीनों की संख्या और बाजार में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की दस्तक के साथ ही इन नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है, लेकिन बावजूद इसके इस क्षेत्र में आगे आने वाले मौकों का अंदेशा नहीं लगाया जा सकता है।