Tue. Jan 7th, 2025
    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

    ओपनर मैच में रेलवे के खिलाफ एक ठोस शुरुआत के बाद, शानदार बंगाल को शुक्रवार को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सुपर लीग ग्रुप ए गेम में महाराष्ट्र के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने बंगाल को निर्धारित 20 ओवर में केवल 138 रन ही बनाने दिए।

    बंगाल की टीम के एक समय 25 रन पर 5 विकेट थे लेकिन शहाबाज अहमद की (44 गेंदो में 60) और कप्तान मनोज तिवारी की (44 गेंदो में 41 रन) की पारी की बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़े करने में कामयाब रही।

    139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने यह स्कोर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। जिसमे राहुल त्रिपाठी ने 46 गेंदो में 60 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 9 बाउंड्री शामिल थी।

    बंगाल की पारी की शुरुआत में, महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने पावरप्ले ओवरों में प्रतिद्वंद्वी के शीर्ष क्रम को आउट कर दिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज समद फालना ने पहले ही ओवर में अनुभवी रिद्धिमान साहा (0) को आउट करते हुए उस कारनामे को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

    रेलवे के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले श्रीवत्स गोस्वामी ने महज 1 रन बनाकर खुद की परछाई को देखा और उन्हें महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डोमिनिक मुथुस्वामी ने बोल्ड किया, जिन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

    यह बंगाल क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (0) के लिए निराशाजनक दिन था, जिनका डिफेंस भी डोमिनिक ने पारी के शुरुआती दौर में तोड़ दिया था, जब सीमर्स को पिच से सहायता मिल रही थी।

    बंगाल ने फिर तेजी से विवेक सिंह और ऋत्विक रॉय चौधरी के भी विकेट खो दिए।

    25 रन पर पांच विकेट के बाद, कप्तान तिवारी और युवा खिलाड़ी शबाज़ ने बंगाल के छठे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। जिससे टीम के स्कोर में कुछ इजाफा हुआ।

    महाराष्ट्र की टीम की शुरूआत भी कुछ खास नही रही थी क्योंकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (20) रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए थे। लेकिन उनके आउट होने के बाद महाराष्ट्र को चेज का पीछा करने में ज्यादा मुश्किल नही हुई और टीम ने मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया।

    https://www.youtube.com/watch?v=UCpUk7pI9uw

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *