झारखंड और दिल्ली ने शनिवार को ग्रुप-ए से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें इन दोनो टीमो ने केरल और नागालैंड के ऊपर आरामदायक जीत दर्ज की।
झारखंड ने केरल की टीम द्वारा बनाए गए 176 के स्कोर को आखिरी ओवर में हासिल किया जब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने संदीप वारियर की गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। केरल की टीम कल हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दूसरे मैच में, दिल्ली ने नागालैंड को केवल 118 रन पर ही रोक दिया और इस स्कोर को घरेलू मैदान में 12.3 ओवर में हासिल कर लिया, जिसमें हितने दलाल ने 81 रन की पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए लेकिन दिल्ली की इस जीत से झारखंड के रन रेट पर कोई असर नही हुआ और दोनो टीम ग्रुप में 20 अंको के साथ शीर्ष पर है।
केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सुपर लीग में जगह बनाने के लिए उनकी टीम से ओपनर विष्णु विनोद ने 20 गेंदो में 27 रन और रोहन कुन्नुमल ने 25 गेंदो में 34 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरूआत दिलवाई। जिसके बाद कप्तान सचिन बेबी ने भी एक शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंदो में 36 रन बनाए। केरल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बना पाई।
जिसके जबाव में, झारखंड की टीम को कप्तान ईशन किशन के रूप में पहला झटका तब लगा जब टीम का स्कोर 20 रन था। किशन के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे आनंद सिंह ने अच्छी पारी खेलते हुए 47 गेंदो में 72 रन की पारी खेली। और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सौरभ तिवारी ने नाबाद 50 रन की पारी खेली और 19.1 ओवर में टीम को 5 विकेट से जीत दर्ज करवाई।
वही दूसरे ग्रुप-ए मैच में नागालैंड और दिल्ली की टीम से नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। जिसमें उनकी टीम से ओपनर बल्लेबाज आदित्य ने 64 रन की पारी खेली और टीम से कोई खिलाड़ी रन बनाने में कामयाब नही रहा। दिल्ली की टीम से सुबोध भाटी ने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबाव में बल्लेबाजी करने आए दिल्ली की टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीता। जिसमें हितने दलाल ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली।
अंक तालिका: समूह ‘ए’
दिल्ली: 4, नागालैंड: ०
झारखंड: 4, केरल: 0
आंध्र: 4, मणिपुर: 0