कर्नाटक ने गुरुवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में महाराष्ट्र की टीम को 8 लिकेट से मात देकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया है। मनीष पांडे की अगुवाई वाली कर्नाटक की टम को महाराष्ट्र द्वारा 156 रनो का लक्ष्य मिला था। जिसे कर्नाटक की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
कर्नाटक की टीम से मयंक अग्रवाल ने 57 गेंदो में नाबाद 85 रन की मैच विजेता पारी खेली। इस जीत के साथ, कर्नाटक ने एक भारतीय घरेलू टीम द्वारा लगातार कई जीत का रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि उन्होंने प्रतिष्ठित टी 20 ट्रॉफी उठाने के लिए 14 टी 20 मैच जीते थे। कर्नाटक ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के 14 लगातार जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 4 विकेट के नुकसान में 155 रन ही बना सकी। जिसमें नाउशाद शेख की 41गेंदो में 69 रन की आतिशी पारी शामिल थी। कर्नाटक के मिथुन टीम को पहली सफलता दिलवाने वाले गेंदबाज थे उन्होने मैच में 2 विकेट चटकाए थे। उनके साथ केसी करिप्पा और जगदीशा सुचित ने भी एक-एक विकेट लिया।
The @paytm Syed Mustaq Ali T20 Trophy was missing from their cabinet but Karnataka have been unstoppable in the shortest format and are now the CHAMPIONS of the 2018-19 season. 🏆 pic.twitter.com/ZNWjjjqbgT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2019
156 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम से रोहन कदम ने टीम को एक शानदार शुरआत दिलवाई और 39 गेंदो में 60 रन की पारी खेली। अग्रवाल, जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, उन्होने अपनी 85 रन की नाबाद पारी में मैदान के चारो और शॉर्ट लगाए। और उनकी इस बल्लेबाजी के आगे महाराष्ट्र के गेंदबाज पूरी तरह से असफल नजर आए।
मैन ऑफ द मैच से सम्मानित मयंक अग्रवाल ने कहा, ” मैं लीग स्टेज के मुकाबलो में इतने रन नही बना पाया था और मैं खुश हूं की मैंने नॉकआउट मैचो में अच्छी पारी खेली। ड्रेसिंग रूम में टूर्नामेंट जीतने के बारे में बात चल रही है और मै खुश हूं की हमने इसे उच्च स्तर पर खत्म किया। आईपीएल को आगे देखते हुए मैं खुश हूं की मेरे पास रन है और मुझे यहा से आईपीएल के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।”