Mon. Dec 23rd, 2024
    रिकी भुई

    झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में 55 गेंदो में 100 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को ग्रुप-ए मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज करवायी।

    वही दूसरे मैचो में, दिल्ली की टीम ने मणिपुर को 10 विकेट से मात दी और आंध्र-प्रदेश ने नागालैंड के की टीम को 179 रन से मात देकर सभी 4 अंक अपने कब्जे में किए।

    झारखंड और जम्मू के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जहां उनकी टीम से जतिन बदवान ने 47 रन बनाए और झारखंड की टीम से राहुल शुक्ला ने 5 विकेट चटकाए।

    170 रन का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम से ईशान किशन ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजो पर कभी भी अपना प्रहार कम नही होने दिया और मैदान में चारो और छक्को और चौके की बरसात कर दी।

    उन्होने मैदान के चारो और शार्ट खेलते हुए, टीम को 17वें ओवर में जीत दर्ज करवा दी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में यह उनकी टीम की लगातार दूसरी जीत थी।

    इस बीच, दिल्ली ने झारखंड से गुरूवार को मैच हारकर अच्छी वापसी की और मणिपुर की टीम से मिले 113 रन के लक्ष्य को सिर्फ 11.4 ओवर हासिल कर जीत दर्ज कर ली।

    नागालैंड और आंध्र प्रदेश के बीच मैच में रिकी भुई ने 42 गेंदो में 108 रन की पारी खेली थी, जिसकी बैदौलत उनकी टीम 4 विकेट के नुकसान में 20 ओवर में 244 रन बनाने में कामयाब रही थी, इसके जबाव में नागालैंड की टीम केवल 13 ओवर खेलकर 65 रन पर ऑलआउट हो गई।

    संक्षिप्त स्कोर:

    आंध्र ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 (रिकी भुई 108, गिरीनाथ रेड्डी 62) बनाम नागालैंड को 13.1 ओवरों में 65 रन पर आउट कर दिया (के वी शशिकांत ने 8 रन देकर 3 विकेट, कर्ण शर्मा ने 14 रन देकर 3 विकेट, 25 रन पर 3 विकेट)। अंक: आंध्र:4, नागालैंड:0।

    20 ओवर में मणिपुर 113 रन पर 6 विकेट (यशपाल सिंह 50, सुबोध भट्टी 3 15 रन पर) बनाम दिल्ली 11.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 119 रन (हितेन दलाल 56 रन बनाकर नाबाद, चंद 53 रन बनाकर नॉटआउट)। अंक दिल्ली:4, मणिपुर: 0

    जम्मू और कश्मीर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 168 (जतिन वाधवन 47, मंज़ूर डार 39, राहुल शुक्ला 5 37 रन पर) झारखंड 170 में 16.5 ओवर में 1 विकेट (ईशान किशन 100 रन पर नाबाद, आनंद सिंह 48) पर आउट हुए। अंक: झारखंड: 4, जम्मू और कश्मीर: 0।

    https://www.youtube.com/watch?v=afaavDbhWPw

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *