घरेलू टीम मुंबई ने विदर्भ की टीम को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी मैच में 6 विकेट से मात दी।
टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने मैच में पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया, विदर्भ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान में केवल 137 रन ही बना सकी। मुंबई की टीम से तुषार देशपांडे ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
देशपांड के साथ शार्दुल ठाकुर ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि शम्स मुलानी (1-22), शिवम दुवे (1-28) और सिद्देश लाड (1-9) ने भी गेंदबाजी से अपने रोल निभाया और विकेट लिए।
देशपांडे ने मुंबई की टीम को जल्द ही सफलता दिलवाई और विदर्भ के ओपनर अथर्वा ताईडे को (4) रन पर चलता किया।
जितेश शर्मा (20), कप्तान गणेश सतीश (24) और रुशवश राथौड़ (26) को मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन यह अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नही हो पाए और मुंबई की टीम ने नियमित अंतराल में विकेट चटकाए।
विदर्भ की टीम के समय 95-6 विकेट थे, लेकिन पेसर उमेश यादव ने 12 गेंदो में 26 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसकी वजह से उनकी टीम 130 रन का आकड़ा पार करने में कामयाब रही।
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खराब तबियत की वजह से मुंबई के लिए नही खेल पाए थे, लेकिन उनकी जगह टीम में आए जय बिष्टा ने 51 गेंदो में नाबाद 51 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 26 गेंद शेष रहते मैच में जीत दर्ज करवाई।
बिष्टा ने अनुभवी विदर्भ के गेंदबाजो को आड़े हाथ लेते हुए, अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
उन्हे मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (28) और सूर्या कुमार यादव (25) ने समर्थन दिया।
मुंबई की टीम ने दो विकेट जल्द खो दिए थे, लेकिन बिष्टा जानते थे कि वह अपनी टीम को जीत दर्ज करवा के ही क्रीज से हटेंगे।
इससे पहले इसी दिन, गुजरात ने रेलवे की टीम को सुपर लीग ग्रुप-ए गेम में 7 विकेट से मात दी।
एक और दूसरे सुपर लीग ग्रुप-ए मैच में, महाराष्ट्र की टीम ने झारखंड को 14 रन से मात दी।
सुपर लीग ग्रुप ए और सुपर लीग ग्रुप बी के विजेता 14 मार्च को फाइनल में भिड़ेंगे।