Fri. Jan 10th, 2025
    samsung notebook 7

    सियोल, 3 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग ने सोमवार को दो नए लैपटॉप्स – नोटबुक 7 और नोटबुक फोर्स लांच किए। ये ब्रांड-न्यू डिजायन और सॉलिड मेटल फ्रेम फीचर्स से लैस हैं, साथ ही इनमें एनवीडिया ग्राफिक्स और डॉल्वी एटमॉस ऑडियो दिया गया है।

    सैमसंग ने कहा कि नोटबुक 7 और नोटबुक 7 फोर्स शुरुआत में दक्षिण कोरिया और हांगकांग में उपलब्ध होंगे, जिसे साल 2019 के अंत में अमेरिका और ब्राजील में लांच किया जाएगा।

    नोटबुक 7 में 16 जीबी रैम है और यह 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, हालांकि इसके 15 इंच के मॉडल में एक्सपेंडेबल एसएसडी स्लॉट होगा, ताकि स्टोरेज बढ़ाई जा सके।

    नोटबुक 7 फोर्स इकलौते 15 इंच एफएचडी मॉडल में आएगा, जिसे गेम खेलने के लिए अधिक शक्ति और ग्राफिक्स प्रदर्शन के लिए डिजायन किया गया है।

    इसमें एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1650 है जो पिछले जीटीएक्स चिपसेट की तुलना में 70 फीसदी तेज है। इसमें 24 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ दो एक्सपेंडेबल स्लॉट्स दिए गए हैं।

    सैमसंग नोटबुक 7 की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है, जिसकी बिक्री 26 जुलाई से अमेजन और सैमसंग पर होगी, जबकि नोटबुक 7 फोर्स की कीमत 1,499 डॉलर रखी गई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *