Fri. Jan 3rd, 2025
    सैमसंग गैलेक्सी एस 8, एस 8 +, नोट 8

    सैमसंग इंडिया ने पेटीएम मॉल के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत दक्षिण कोरिया की यह दिग्गज कंपनी अपने कस्टमर्स को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर 8000 रूपए तक कैशबैक आॅफर दे रही है। यह कैशबैक आॅफर सैमसंग के क्रिसमस कार्निवल के तहत 8-15 दिसंबर तक ही मिलेगा।

    ऐसे उठाएं कैशबैक का लाभ

    कैशबैक का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को सैमसंग आउटलेट्स पर जाना होगा, जहां आपको अपने पंसद के गैलेक्सी स्मार्टफोन को खरीद कर स्टोर में ही पेटीम मॉल क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करना होगा। गलैक्सी स्मार्टफोन खरीदने के बाद कैशबैक स्वत: ही आपके पेटीएम वॉलेट में स्थानांतरित हो जाएगा।

    यह कैशबैक आॅफर गैलेक्सी के केवल चुने हुए डिवाइसों के लिए ही वैध है, जैसे- गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस 8+, गैलेक्सी एस 8, गैलेक्सी सी 9 प्रो, गैलेक्सी सी 7 प्रो, और गैलेक्सी जे 5 प्राइम।

    पेटीएम वॉलेट

    गौरतलब है कि पेटीएम मॉल कैशबैक आॅफर के अलावा सैमसंग अपने स्टोर्स पर भी आफर्स की पेशकश करेगा। इन सैमसंग शॉप्स पर अभी हाल में ही लांन्च किए गियर फ़िट 2 प्रो और गियर स्पोर्ट आदि प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे। सैमसंग के इन दुकानों से मोबाइल, स्पीकर, ऑडियो उपकरण तथा टीवी आदि की बिक्री की जाएगी।

    सैमसंग इंडिया ने बजाज फिनसर्व के साथ भी एक भागीदारी की है। ऐसे में बजाज फिनसर्व के जरिए गैलेक्सी के 10000 रूपए से ज्यादा कीमत के स्मार्टफोन्स खरीद पर बिना ब्याज के ही ईएमआई सुविधा मिलेगी। सैगसंग डिवाइस अपग्रेड करने पर गैलेक्सी के नए डिवाइस की कीमत का 40 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।

    पेटीएम वॉलेट और मोबीक्विक वॉलेट यूजर्स

    मोबीक्विक वॉलेट यूजर्स को 10 फीसदी का सुपर कैश डिस्काउंट दिया मिलेगा। यूजर्स यदि पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें सैमसंग गैलेक्सी के एस 8, गैलेक्सी एस 8+, या गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन्स की खरीद पर 8000 रूपए का कैशबैक आफर मिलेगा।

    सैमसंग इंडिया के संदीप सिंह अरोड़ा का कहना है कि, हम इस कॉर्निवल फेस्टिवल पर सैमसंग शॉप्स के जरिए एक सप्ताह तक अपने प्रोडक्टस की ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर सकेंगे। इस ​फेस्टिवल के दौरान हम कई आफर्स के साथ ईएमआई सुविधा और एक्सच आॅफर भी देंगे। ऐसे में कस्टमर्स अपने पंसदीदा सैमसंग प्रोडक्ट्स की खरीददारी का आनंद उठा सकेंगे।