Thu. Oct 9th, 2025
सैफ करीना

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की चहेती जोड़ियों में से एक है। फिर चाहे किसी कार्यक्रम में जा रहे हों या फिर दोस्तों के साथ बाहर घूमने, सैफ और करीना हर जगह अलग ही दीखते हैं। अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ सैफ और करीना ने मुंबई के एक समारोह में सिरकत की।

पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल पर सैफ और करीना कपूर हाथ में हाथ डाले दिखें। इस कार्यक्रम में सैफ और करीना एकदम नवाबी अंदाज़ में दिखे। करीना कपूर की खूबसूरती एक बार फिर से बी टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है।

सैफ और करीना ने इस समारोह में अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर की और अपने समय की कहानियाँ बताने के साथ-साथ वहां लोगों के साथ कुछ समय भी गुज़ारा।

तस्वीरें देखें :

https://www.instagram.com/p/BpzjuiMjs7f/

https://www.instagram.com/p/BpzkCm2Dihp/

https://www.instagram.com/p/BpzkQlqDhal/

https://www.instagram.com/p/Bpzk4uYjX59/

https://www.instagram.com/p/Bpzk_bpDLYg/

https://www.instagram.com/p/Bpzl6CODU8L/

https://www.instagram.com/p/BpzmO1DDkto/

इन तस्वीरों में करीना और सैफ बहुत प्यारे लग रहे थे और उनपर से नज़रे हटा पाना भी मुश्किल लग रहा था।

By साक्षी सिंह

Writer, Theatre Artist and Bellydancer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *