Mon. Dec 23rd, 2024
    क्या सैफ अली खान करेंगे 'अंधाधुन' निर्देशक श्रीराम राघवन की आगामी थ्रिलर फिल्म में काम?

    ‘एजेंट विनोद’ और ‘एक हसीना थी’ पर साथ काम करने के बाद, सुपरस्टार सैफ अली खान और काबिल निर्देशक श्रीराम राघवन एक बार फिर एक थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाने की योजना बना रहे हैं।

    अगर खबरों की मानी जाये, तो सैफ इन दिनों एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म के लिए श्रीराम राघवन से बातचीत कर रहे हैं। कथित तौर पर, सैफ को स्क्रिप्ट पसंद आई है और लेखन पर आखिरी काम अभी भी चल ही रहा है। भले ही सैफ को कहानी पसंद आई हो और वह फिल्म करने के लिए उत्साहित हो, लेकिन उन्होंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है।

    saif ali khan

    अगर सब कुछ ठीक तरह से हुआ, तो सैफ और श्रीराम जल्द बॉलीवुड को एक रोमांचक थ्रिलर दे सकते हैं। सैफ एक काबिल अभिनेता हैं और श्रीराम ने भी समय समय पर अपनी फिल्मो से अपनी प्रतिभा साबित की है।

    उन्होंने आखिरी बार फिल्म ‘अंधाधुन’ का निर्देशन किया था जो पिछले साल की सबसे बेहतर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म को न केवल दर्शको से बल्कि फिल्म समीक्षकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने भारत में तो अच्छी कमाई की ही लेकिन चीन में भी इसने 300 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है।

    अब सैफ की बात की जाये तो, वह इन दिनों ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजी:द अनसंग वारियर’ और नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के बीच संघर्ष कर रहे हैं। जहाँ एतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘तान्हाजी’ में वह एक विलन बनकर अजय देवगन का सामना करेंगे, वही ‘जवानी जानेमन’ उनकी प्रोडक्शन फिल्म है जो एक पारिवारिक ड्रामा होगी।

    इसके अलावा, उन्होंने फातिमा सना शेख और अली फैज़ल के साथ हॉरर फिल्म ‘भूत पुलिस’ भी साइन कर ली है, उनकी झोली में इस वक़्त फिल्म ‘हंटर’ भी है। साथ ही वह मशहूर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में भी दिखने वाले हैं।

    bhoot-police

    खबरों के अनुसार, वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘आँखें 2’ में भी दिखाई दे सकते हैं। फिल्म में उनके साथ जैकलिन फ़र्नान्डिस भी नज़र आएँगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *