Wed. Jan 22nd, 2025
    Alaia with Saif Ali Khan

    लंदन, 17 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ और अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने यहां फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

    रविवार को पूजा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के दौरान सैफ और आलिया की तस्वीर ट्वीट की थी।

    ट्वीट का कैप्शन था, “लंदन में वर्ल्ड कप मैच के दौरान सैफ अली खान के साथ मेरी बेटी आलिया। उसकी डेब्यू फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूट की बेहतरीन शुरुआत। वह उसके पिता की भूमिका में हैं और यह फादर्स डे के दिन शूट किया गया है। नई बेहतरीन शुरुआत के लिए शुभकामनाएं।”

    ‘जवानी जानेमन’ से आलिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसमें तब्बू भी हैं।

    जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के साथ सैफ की ब्लैक नाईट फिल्म्स और जय सेवकरमनी की नॉर्दन लाइट फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *