Mon. Dec 23rd, 2024
    चीन की सेना

    चीन अपनी विस्तारवादी नीति को अमलीजामा पहनाने की जोर अजमाइश में जुटा हुआ है। चीन ने साल 2020 तक अधिकतर इलाकों में अपनी पैंठ बनाने के लिए 13 लाख किलोमीटर की सड़क निर्माण की योजना तैयार की है। इस परियोजना में 26 हज़ार किलोमीटर का एक्सप्रेसवे का निर्माण भी शुमार है।

    10 हज़ार किलोमीटर का सड़क निर्माण

    अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी पेंटागन की साल 2019 की रिपोर्ट ‘चाइना मिलिट्री पॉवर’ के मुताबिक चीन के रेल नेटवर्क का विस्तार तक़रीबन  लाख किलोमीटर तक है। इसमें 10 हज़ार किलोमीटर तीव्र रफ़्तार रेलगाड़ियों के लिए हैं, जिन रेल गाड़ियों की प्रतिघंटे की रफ़्तार 250 किलोमीटर हैं।

    पेंटागन की रिपोर्ट

    पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत यूरोप, अफ्रीका और एशिया के देशों को बंदरगाह, रेल मार्ग और सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। चीन के इन क़दमों से चीनी सेना की पैंठ दुनिया में अधिक बढ़ जाएगी। चीन की पीपल लिब्रेशन आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी सेना हैं।

    चीन की महत्वकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का मकसद ही प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर हिन्द महासागर पर अपना आधिपत्य जमाना है। बीआरआई पर चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह परियोजना एशियाई देशों, अफ्रीका, चीन और यूरोप में कनेक्टिविटी और सहयोग में सुधार करेगी। बीआरआई के तहत सभी सैन्य परियोजनाओं के ढांचागत विकास कार्यक्रम को 70 देशों तक खींचा जायेगा, जिसकी लागत एक ट्रिलियन डॉलर है और इसका भुगतान चीन कर रहा है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट

    हाल ही की न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट “चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ इन पाकिस्तान टेकस अ मिलिट्री टर्न”, में कहा कि चीन जिस योजना को शांतिपूर्ण कहता है, जिसमे पाकिस्तान रक्षा सम्बन्धी परियोजनाओं में सहयोग कर रहा है, साथ ही इस गोपनीय योजना के तहत नए लडाकू विमानों का निर्माण भी किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान की करोड़ों की सैन्य सहायता को रोक दिया था, उस दौरान पाकिस्तान वायु सेना और चीनी अधिकारियों ने इस गोपनीय योजना को अंतिम रूप दे दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *