Thu. Jan 23rd, 2025
    सेंसेक्स

    मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39,686.50 पर और निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 149.09 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला और 291.86 अंकों या 0.74 फीसदी तेजी के साथ 39,686.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,764.82 के ऊपरी स्तर व 39,541.09 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (3.23 फीसदी), बजाज ऑटो (2.92 फीसदी), एचडीएफसी (2.50 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.64) व एचडीएफसी बैंक (1.60) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ओएनजीसी (3.99 फीसदी), एचसीएलटेक (1.43 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.44 फीसदी), मारुति (0.36 फीसदी) व एशियन पेंट (0.26 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 80.64 अंकों की तेजी के साथ 14,888.98 पर व स्मालकैप सूचकांक 43.28 अंकों की तेजी के साथ 14,282.61 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.05 अंकों की तेजी के साथ 11,839.90 पर खुला और 76.75 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,884.65 के ऊपरी व 11,830.80 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.59 फीसदी), ऑटो (1.23 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.09 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.69 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.28 फीसदी), दूरसंचार (0.08 फीसदी) व धातु (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1266 शेयरों में तेजी व 1320 गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *