शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के टीज़र में जब ‘इंटरकोर्स’ जैसे शब्द का इस्तेमाल हुआ गया , तब काफी हंगामा मच गया था। हुआ यूँ, शाहरुख़ खान से वार्तालाप करते हुए अनुष्का शर्मा इस शब्द को बोलती है, इस पर सीबीएफसी चीफ ने ऐतराज़ जताया था।
खबरों के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यूँ/ ये सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।
अब सवाल यह है कि सेंसर बोर्ड ने क्या इस फिल्म में ‘यह’ शब्द को प्रयोग करने के बावजूद, फिल्म को यूँ/ ये सर्टिफिकेट जारी कर दिया या ऐसा हुआ कि फिल्म के निर्देशक, इम्तिआज़ अली ने फिल्म से ‘यह’ शब्द हटा दिया?
सीबीएफसी चीफ, पहलाज निहलानी ने अपने एक बयान में यह कहा था कि वो फिल्म में ‘इंटरकोर्स’ जैसे शब्द को तभी सहमति देंगे जब एक लाख जनता वोट डालके अपना सहयोग देगी। इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य वेबसाइट से यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर वोट डालने के लिए बस विवाहित और 36 से ऊपर के लोग योग्य होंगे।
यह फिल्म 4 अगस्त, 2017 में दर्शकों से रूबरू होगी। इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही, इसके काफी छोटे छोटे ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज़ कर दिए गए है।