हाल ही में बॉलीवुड की जानी पहचानी हस्ती प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड के चीफ के पद पर नियुक्त किया गया। प्रसून ने अपना कार्यभाल संभालना शुरू भी कर दिया है। अभी हाल ही में, प्रसून के पास उनकी पहली फिल्म प्रमाणीकरण के लिए आयी और प्रसून ने उस फिल्म पर रोक ही लगा दी।
दरअसल, यह बघेल सिंह द्वारा निर्देशित एक पंजाबी फिल्म, तूफ़ान सिंह है। फिल्म में अत्यंत हिंसा को दर्शाया है। यह फिल्म देश के भर्ष्टाचार और सिस्टम पर आधारित है। फिल्म के मुख्य किरदार तूफान सिंह एक आंतकवादी की भूमिका निभाते हुए, हर भष्ट नेता की क्रूरतापूर्ण हत्या करते है। इस फिल्म में दर्शाया है कि किस तरह भर्ष्टाचार को सिस्टम और राजनीति से उखाड़ने के लिए आंतकवादियों का सहयोग लिया जाता है।
खबरों के हिसाब से, सेंसर से सम्बंधित एक शख्स ने बताया कि इस फिल्म का सार हद से ज़्यादा हिंसक है। फिल्म नकारात्मक विचारधारों का सन्देश दर्शकों को देती है, और इस तरह की फिल्मों के लिए किसी तरह की सहानुभूति नहीं रखी जा सकती।
वैसे यह फिल्म विदेश में 4 अगस्त, 2017 को ही रिलीज़ हो गयी है। पर इसके रिलीज़ के आसार भारत में हाल फिलहाल तो नज़र नहीं आ रहे।
सेंसर बोर्ड के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी अपनी ‘कैंची’ का हर किसी फिल्म को निशाना बनाने के लिए काफी लोगप्रिय थे। यही नहीं, उनको ‘संस्कारी’ खिताब से भी नवाज़ा गया था। अब, सेंसर के नए चीफ, प्रसून जोशी से फिल्म निर्माताओ को काफी उम्मीदें और आस है। पर, प्रसून ने तो अपनी पहली फिल्म पर ही बैन लगा दी। अब, देखना यह है कि क्या प्रसून फिल्म निर्माताओं की उम्मीदों पर आने वाले दिनों में खड़े हो पाएंगे? या फिर एक बार फिर फिल्म निर्माताओं को डर के साथ ही अपनी फिल्मे निर्माण करनी होगी?
बॉलीवुड और अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिये, https://hindi.theindianwire.com