सुपरस्टार आमिर खान ने गुरूवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के ट्रेलर लांच पर, कहा कि सेंसर बोर्ड का काम फिल्म को प्रमाणित करना है, ना की सेंसर करना। आमिर खान उम्मीद करते है कि चीज़े सबके हित में जल्द ही परिवर्तित होगी।
सेंसर ने हाल ही में नवाज़उद्दीन सिद्द्की की आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ में दिखाए गए दृश्यों और अवैध शब्दों का विरोध करते हुए फिल्म में 48 कट लगाने का आदेश दिया है।
जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या अभिवेचन एक फिल्मनिर्माता को काम करने में नियंत्रित करती है? तो इसका जवाब देते हुए दंगल के अभिनेता ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता, आज के ज़माने में सेंसरशिप कितनी उचित है। पर, जहाँ तक मुझे पता है, सेंसर बोर्ड को किसी भी हालात में सेंसर नहीं , बल्कि प्रमाणित करके ग्रेड करना चाहिए। इसी तरह से हमे आगे बढ़ना चाहिए। यह ही श्याम बेनेगल की भी सलाह है, यदि मैं गलत नहीं हूँ तो। उम्मीद करते है, चीज़े पहले से ठीक हो जाएगी।’
आमिर खान द्वारा उत्पादित इस फिल्म में आमिर खुद एक अहम किरदार में दर्शकों को नज़र आएंगे। इस फिल्म में ज़ायरा वसीम भी अहम भूमिका में दिखाई देगी। ज़ायरा वसीम वही है जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में ‘गीता’ के किरदार में दर्शकों का दिल पहले ही जीत चुकी है।
इस फिल्म का ट्रेलर हाल हे मैं रिलीज़ किया गया जिसमें 14 साल की इंसिया नाम की लड़की की कहानी को दर्शाता है। इंसिया को एक गायिका बनना है, और उसके पिता इसके विरुद्ध होते है। फिर भी, इंसिया के हौसले और सपने दोनों इतनी जल्दी नहीं टूटते। वो, बुरखा पहने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लेती है। वो थोड़े ही समय में अपनी आवाज़ के कारण युटुब पर इतनी प्रसिद्ध हो जाती, कि हर कोई जानना चाहता है आखिर उस बुरखे के पीछे किसका चेहरा है। इसमें आमिर खान एक म्यूजिक डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे। वो इस लड़की को गाइड करते है ताकि वो अपने सपनों तक पहुंच सके। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती रहती है।
आमिर खान की यह फिल्म दिवाली यानी 19 अक्टूबर, 2017 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।