Sun. Jan 19th, 2025
    'कुमकुम भाग्य' की प्रज्ञा आका सृति झा घूम रही हैं थाईलैंड की सड़को में, देखिये तसवीरें

    टीवी अभिनेत्री सृति झा जो इन दिनों मशहूर शो ‘कुमकुम भाग्य‘ से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं, वह इन दिनों अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से थोड़ा समय निकालकर थाईलैंड में आराम कर रही हैं। आये दिन वह कोई ना कोई खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। और उनके अकाउंट पर, उनसे ज्यादा तो उनके आस-पास की चीज़ो की ज्यादा तसवीरें हैं जो देखने में उतनी ही कमाल की लग रही हैं।

    एक तस्वीर में, सृति ख़ुशी ख़ुशी सड़को पर चलती दिखाई दे रही हैं। इस सफ़ेद ड्रेस में सृति जितने खुश दिख रही है उतनी खुश वह है नहीं जो उन्होंने अपने कैप्शन में साझा किया है। उन्होंने लिखा-“मैंने अपना फ़ोन कैबवाले को दे दिया था जो दूर चला गया और फिर इस तस्वीर के लिए वापस आई हूँ। ये इंस्टाग्राम की हक़दार है।”

    sriti jha

    वह कभी पेड़ पौधों की तसवीरें डालती तो कभी खुले समुन्द्र की। देखिये उनकी शानदार तसवीरें-

    thailand

    thailand 2

    thailand 3

    thailand 4

    कुछ दिनों पहले, उनके टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने सफलतापूर्वक 5 साल पूरे कर लिए थे। इस माइलस्टोन को हासिल करने के कारण पूरी कास्ट और क्रू ख़ुशी से उछल रही थी। शो में सृति झा और शबीर अहलूवालिया अहम किरदार निभाते हैं। शो का पहला एपिसोड 2014 में 15 अप्रैल को टीवी पर प्रसारित हुआ था। और तबसे लेकर अबतक दर्शक इस शो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

    सृति के करियर की बात की जाये तो, उन्होंने शो ‘धूम मचाओ धूम’ से अपना टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने अनुभवी कोरियोग्राफर सरोज खान के डांस शो ‘नचले वे’ में भी हिस्सा लिया था और उसके बाद कई हिट टीवी सीरियल में काम किया। उनके द्वारा किये कुछ सीरियल के नाम है-‘शौर्य और सुहानी’, ‘ज्योति’, ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव’ और ‘बालिका वधु’। उनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है और शो ‘कुमकुम भाग्य’ से वह घर घर का नाम प्रज्ञा (शो में उनके किरदार का नाम) बन चुकी हैं।

    https://www.instagram.com/p/BwRQSO8BFr9/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *