Sat. Jan 11th, 2025
    अहमद पटेल

    गुजरात विधानसभा में रोज कुछ नया देखने और सुनने को मिल जा रहा है। कभी अफवाह, कभी आरोप, कभी इल्जाम, तो कभी सवाल, किसी के नकली त्यागपत्र सोशल मीडिया में घूम रहे है तो कोई अपनी तथाकथित सेक्स सीडी से परेशान है। इस चुनाव में दुसरो को निचा दिखने के लिए राजेनता तरह तरह के छल और कपट कर रहे है।

    इसी कर्म में अब एक नया अफवाह आया है पोस्टर अफवाह। सूरत में कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए है जिसमे यह दावा किया गया है कि अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो गुजरात के मुख्यमंत्री अहमद पटेल होंगे। इस पोस्टर ने तुरंत ही राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया है।

    सूरत में लगे नकली पोस्टर
    सूरत में लगे नकली पोस्टर

    पोस्टर लगने के कुछ ही देर के बाद सबके जुबान पर पोस्टर का ही किस्सा आ गया सबसे बड़ी बात है कि अभी तक खुद कांग्रेस ने गुजरात से मुख्यमंत्री पद का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में अहमद का कहना है कि बीजेपी को पता लग चूका है कि उसकी हार निश्चित है यही कारण है कि इस चुनाव में वो ऐसी घटिया हरकतों का सहारा ले रही है।

    अहमद ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना उन्होंने कभी नहीं देखा तथा वो राजनीति में सत्ता का ख्वाब लेकर नहीं आए थे। नकली पोस्टर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए अहमद ने ट्वीट किया कि “नकली पोस्टर डालने और अफवाह अभियान चलकर बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि वो कांग्रेस से डर गयी है, मैं कभी भी मुख्यमंत्री के लिए कभी उम्मीदवार नहीं रहा हूं और ना कभी इस रेस में रहूंगा”

    अपने एक और ट्वीट से उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि “मुद्दे की बात यह है कि बीजेपी पिछले 22 साल के शासन में किए गए काम के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है इसलिए झूठे हथकंडो को अपना रही है लेकिन गुजरात के लोगों ने इस बार अपना मन बना लिया है।