सऊदी अरब ने शनिवार को सूडान की ट्रांज़िशनल मिलिट्री कॉउन्सिल का समर्थन किया है। साथ ही दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। सूडान में कई महीनो से प्रदर्शनों की बयार सी आ रखी है।
सल्तनत के हवाले से अल अरबिया न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि “ट्रांसिशनल मिलिट्री कॉउन्सिल के द्वारा संपत्ति और जिंदगियों को बचाने के लिए उठाए गए कदमों का सल्तनत समर्थन करती है। हम सूडानी जनता के साथ खड़े है और आशा है ऐसे कदम सूडान में सुरक्षा और स्थिरता को हासिल करेंगे।”
सूडान में नए मिलिट्री कॉउन्सिल के नेता लेफ्टिनेंट जनरल अब्देल फतह बुरहान ने कर्फ्यू को हटा दिया था और शनिवार को अपने भाषण में उन्होंने समस्त सूडान में सुधारो को लाने का वादा किया था।
अनडोलू एजेंसी के मुताबिक, बुरहान के समक्ष मांग रखने वाले प्रदर्शनकारियों से भी उन्होंने बातचीत की थी। सऊदी अरब के राहत पैकेज में गेंहू, पेट्रोलियम उत्पाद और दवाइयां है।
रियाद ने सूडानी जनता को राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया है ताकि वे समृद्धि औऱ विकास की आकांक्षाओं व उम्मीदों को हासिल कर सके।
सूडान के राष्ट्रपति ओमार अल बशीर को सेना ने गुरुवार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कि लोगो ने अपनी जान गंवाई है। इसके बाद सेना ने ट्रांसिसशनल मिलिट्री कॉउन्सिल का दो वर्ष के लिए गठन करने का निर्णय सुनाया था।
सेना के इस निर्णय का सूडानी प्रोफेशनल एसोसिएशन ने काफी विरोध किया और जनता को सैन्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए कहा था। सूडान के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व एसपीए कर रही थी।
देश मे ब्रेड के कीमतों में भारी उछाल के कारण आवाम सड़को पर राष्ट्रपति के खिलाफ उतरी थी। राष्ट्रपति ने हिंसक कार्रवाई की और देश मे अनिश्चितकाल के लिए आपातकाल के ऐलान कर दिया था।