Wed. Jan 22nd, 2025
    sudanA Sudanese protester holds a national flag as he stands on a barricade along a street, demanding that the country's Transitional Military Council hand over power to civilians, in Khartoum, Sudan June 5, 2019. REUTERS/Stringer TPX IMAGES OF THE DAY

    मिस्र (Egypt) आज सूडानी संकट (Sudan) पर अफ्रीकी राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए तैयार है। गुरूवार को यह बैठक इथोपिया के अदीस अबाबा में आयोजित होगी। सूडान के क्षेत्रीय सहयोगियों के का विदेश मंत्री होंगे और इसका मकसद सभी सूडानी पक्षों से वार्ता को बहाल करने का आग्रह किया करेगा।

    मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हाफ़िज़ ने बताया कि “इस बैठक को क्षेत्रीय नजरिये पर जानने के लिए मिस्र ने बुलाया था जो एक अनुकूल वातावरण मुहैया कर रहा हैं। इसमें विभिन्न सूडानी पक्षों से सीधे बातचीत बहाल करने के बाबत आग्रह किया जायेगा।”

    सूडान में पहले प्रदर्शन ओमर अल बशीर के खिलाफ और उसके बाद ट्रांज़िशनल मिलिट्री कॉउन्सिल के खिलाफ काफी प्रदर्शन हुआ था। बीते वर्ष दिसंबर में अपदस्थ राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। टीएमसी का 11 अप्रैल को तख्तापलट के बाद गठन हुआ था।

    प्रदर्शनकारियों की मांग है कि टीएमसी नागरिक सरकार को सत्ता का हस्तांतरण करे। हाल ही में टीएमसी के सैनिको ने प्रदर्शनकारियों के शिविरों पर हमला किया था। इसमें 110 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी थी।

    सत्ता साझा करने का समझौता रद्द हो गया था और तनाव 3 जून को काफी बढ़ गया था जब सुरक्षा बल ने खारर्तूम में स्थित प्रदर्शनकारी शिविरों पर हमला किया था।

    राष्ट्रपति आवास में समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सैन्य परिषद् के उपप्रमुख ने रविवार को कहा कि “वह गठबंधन की तरफ से उच्च सरकारों पदों के लिए नामांकन स्वीकार करने के लिए कहा था।”

    संघर्ष के चरम पर दारफुर में 16000 सैनिक तैनात थे लेकिन वापसी की शुरुआत के बाद करीब 7200 सैनिक और पुलिस कर्मी मौजूद है। यूएन के मुताबिक, 300000 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और 25 लाख हिंसा से विस्थापित हुए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *