Mon. Dec 23rd, 2024
    benjamin netanyahu

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की युगांडा में सूडान के नेता से मुलाकात की फिलिस्तीन ने कड़ी आलोचना की है। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (पीएलओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीएलओ के महासचिव साएब एरेकात ने सोमवार को कहा, “युगांडा में नेतन्याहू और सूडान के संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्दुल फतेह अल-बुरहान की मुलाकात फिलिस्तीन की जनता के साथ धोखा है।”

    एरेकात ने कहा, “यह बैठक अरब शांति पहल का स्पष्ट उल्लंघन है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा नेतन्याहू फिलिस्तीन के उद्देश्यों को खत्म करने तथा जेरूशलम को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।”

    इसबीच गाजा में भी फिलिस्तीन के कई धड़ों ने इस बैठक की निंदा की।

    इस्लामिक हमस आंदोलन के प्रवक्ता हजेम कासिम ने एक बयान में कहा कि “यह बैठक फिलीस्तीनी लोगों के खिलाफ अपराधों और आक्रामकता के साथ इजरायल के कब्जे को बढ़ावा दे रही है।”

    फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद और फिलिस्तीनी वाम इकाई के धड़ों ने भी अलग-अलग बयानों में इस बैठक की निंदा की है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *